Mota Hone Ke Liye Ayurvedic Dawa - मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक दवा और पाउडर
नमस्कार दोस्तों, आज आपका स्वागत है इस आर्टिकल में, इस आर्टिकल में हम आपकोमोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडरऔर मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक दवाके बारे में बताएँगे।
|
Mote hone ke upay for girl |
दोस्तों आप सबको पता ही होगा की कमजोर होना एक अभिशाप है जब आप कमजोर और पतले होंगे तो आपको सब ताना मारते है आप खुद फील करेंगे की आप सबसे अलग हो। लोग आपको भी लोग माचिश की तीली जैसे कॉमेंट करके बुलाते हैं?
सफेद पानी का रामबाण इलाजदोस्तों हम सभी स्मार्ट और अच्छे लुक्स के दिखना चाहते है आप कमजोर होते है तो आपका लुक्स भी बेकार लगते है।
परन्तु दोस्तों आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको मोटे होने के उपाए बताएंगेऔर आपको मोटे होने के आयुर्वेदिक उपाएबताएंगे
वजन बढ़ाने का तरीका - दोस्तों लोग वजन बढ़ने के लिए पता नहीं क्या क्या करने लग जाते है लोग नॉन-वेज खाना चालू कर देते है कुछ लोग अपनी डाइट ( Diet) को ज्यादा कर देते है। जिससे उनको खाना पचाना में दिक़्क़त आने लगती है और उसको पेट की समस्या हो जाती है कुछ लोग तरह तरह की दवाइया खा लेते है और पाउडर भी खाना चालू कर देते है जो की बहुत हानिकारक होता है हमे ऐसे बिना डॉक्टर के बिना सलाह के नहीं लेनी चाहिए।
नीचे के बाल कैसे हटाए और नीचे के बाल हटाने का तरीका
Mota Hone Ke Liye Ayurvedic Dawa In Hindi
मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक दवा और पाउडर का नाम
- अश्वगंधा पाउडर (Ashvagandha Powder for weight gain)
- यष्टिमधु पाउडर (Yashtimadhu Powder for weight gain)
- शतावरी (Shatawari for weight gain)
- अंजीर और किशमिश (Kishmish for weight gain)
- च्यवनप्राश (Chyanwanprash for weight gain)
- मुलेठी (Mulethi for weight gain)
- सौंफ (Fennel Seeds for weight gain)
- सफेद मूसली (Safed Musli for weight gain)
- मोटे होने की आयुर्वेदिक दवा है केला (Banana for weight gain)
मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर (Ayurvedic Powder for weight gain)
|
मोटे होने के आयुर्वेदिक उपाए |
अश्वगंधा पाउडर (Ashvagandha Powder for weight gain)
वजन बढ़ाने के लिए (vajan badhane ka upay) आप अश्वगंधा पाउडर उपयोग में ला सकते है के निरंतर उपयोग करने से आपको आपकी सेहत में फर्क नजर आएगा और आपकी कमजोरी दूर होने लगेगी। आपको इसका सेवन आप रोज़ाना शाम को हलके गुनगुने दूध के साथ ले। इसमें बहुत से healthy और nutritional benefits हैं, (vajan badhane ke tarike in hindi) तो शारीरिक वज़न बढ़ाने में बहुत लाभकारी साबित होता हैं।
यष्टिमधु पाउडर (Yashtimadhu Powder for weight gain)
Mote hone ke upay for girl -मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर : दोस्तों ऐसा सबका मानना है की अगर आपका खाने का पाचन ठीक तरीके से नहीं हो रहा है तो अपने जो भी खाना खाया है वो आपके शरीर पर नहीं लगता है जिसके कारण आप कभी भी मोटे नहीं हो पाते और कमजोरी के शिकार हो जाते है। यष्टिमधु पाउडर (Yashtimadhu पाउडर) जो प्राकृतिक रूप से 100 प्रतिशत शुद्ध पाउडर हैं यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत करता है और आपकी खाना पाचन में मदद करता है और आपका शरीर बनने लगता है और कमजोरी दूर हो जाती है
|
वजन बढ़ाने का तरीका |
शतावरी (Shatawari for weight gain)
Mota Hone Ke Liye Ayurvedic Dawa In Hindi : शतावरी एक तरह की औषधि है जो की ज्यादातर गर्भवती महिला को दी जाती है जब उनका वजन कम होता है तो उनको इस औषधि का उपयोग बताया जाता है। यह गर्भवती को डिहाइड्रेशन से बचाता है और साथ ही उनका पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है। शतावरी पाउडर भारत में हिमालय ड्रग्स कंपनी बनती है जो की पाउडर और टेबलेट के रूप में मिलती है।
च्यवनप्राश (Chyanwanprash for weight gain)
मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर:च्यवनप्राश एक बहुत ही लाभकारी इम्युनिटी सिस्टम बूस्टर है इसके सेवन आप सुबह शाम कर सकते है इसके सेवन से आपको बहुत सी बीमारियों लाभ मिलता है यह हमारे शरीर को इम्युनिटी बेस्ट करके हमे शक्ति प्रदान करता है और पाचन शक्ति भी बढ़ता है
मुलेठी (Mulethi for weight gain)
मुलेठी हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करता है और मुलेठी एक प्रभावशाली आयुर्वेदिक दवा है यह हमारे शरीर को अंदर से मजबूत बनता है । जो की हमारी शरीर की कमजोरी को दूर करता है
अंजीर और किशमिश (Kishmish for weight gain)
Mota Hone ka Gharelu Nuskha:दोस्तों वजन बढ़ाने के लिए मुनक्का, किशमिश, अंजीर बहुत लाभकारी माना जाता है आप मुनक्का, किशमिश, अंजीर को रात में भींगो के सेवन करे। इसके सेवन से आपको कमजोरी में छुटकारा मिलेगा और आपका वजन भी बढ़ने लगेगा।
सौंफ (Fennel Seeds for weight gain)
सौंफ एक बहुत ही गुणकारी मसाला है इसमें भूख बढ़ाने के गुण मौजूद होते है यह भूख ना लगने की बीमारी को दूर करता है और हमारी भूख को बढ़ाता है इसका रोज़ाना सेवन से हमारी कमजोरी दूर हो सकती है।
सफेद मूसली (Safed Musli for weight gain)
मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर: सफ़ेद मूसली एक गुणकारी औषदि है इसमें तनाव और अवसाद जैसी बीमारियों से निजात पाने में सहायक होता है सफ़ेद मूसली हमारे अंदर की ताकत को बढ़ाता है और कमजोरी को दूर करता है
मोटे होने की आयुर्वेदिक दवा है केला (Banana for weight gain)
केला हमारे शरीर को मोटा करने में आयुर्वेदिक दवा के रूप में काम करता है इसमें फाइबर और कार्बोहायड्रेट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसका उपयोग दूध के साथ करने में ज्यादा लाभ मिलता है
इन आयुर्वेदिक तरीकों की मदद से आपका वजन तो स्वस्थ तरीके से बढ़ता ही है साथ ही आपका शरीर भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दूर रहता है और आप बीमारियों से दूर रहते हैं।
कानूनी अस्वीकरण
किसी भी व्यायाम कार्यक्रम में भाग लेने से पहले या योग कार्लो वेबसाइट और / या सेवाओं के माध्यम से वर्णित और / या सुलभ हो सकने वाले किसी भी फिटनेस उत्पादों या सेवाओं का उपयोग करने से पहले, व्यायाम शुरू करने से पहले एक डॉक्टर या विशेषज्ञों से परामर्श करें।